हो गया क़तरा समंदर देखते ही देखते।
786/92/110 हो गया क़तरा समंदर देखते ही देखते आ गए मैदां में असग़र (अ.स.) देखते ही देखते। चाहते असग़र (अ.स.) तो रेगे गर्म से रोज़े दहुम फूट ही पड़ते समंदर देखते ही देखते। अ़ज़मते ख़ाके कफ़े पाए हुसैन इब्ने अली (अ.स.) बन गया हुर (अ.स.) का मुक़द्दर देखते ही देखते। हज़रते अब्बास (अ.स.) को दरिया पे आता देखकर हो गया फ़र्रार लश्कर देखते ही देखते। इश्क़े हैदर (अ.स.) में जो बेज़र था अबूज़र हो गया और हुआ फ़त्ताह क़ंबर देखते ही देखते। फ़र्श मजलिस का बिछाया था कि आ पहुंचीं बतूल (स.अ.) हो गया जन्नत मिरा घर देखते ही देखते। एहतेरामे फ़ातेमा बिन्ते असद (स.) भी देखिए हो गया दीव...